मुजफ्फरपुर, सितम्बर 8 -- औराई, एसं। अतरार घाट पर सोमवार को सात सूत्री मांगों को लेकर समाजसेवी साकेत कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोग अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। मांगों में औराई व कटरा प्रखंड के हजारों विस्थापित परिवारों को शिविर लगाकर अमीन बहाल कर जमीन उपलब्ध कराने, बचे विस्थापित परिवारों को 20 प्रतिशत बकाया राशि का भुगतान करने, कैंप लगाकर मकान मयसहन का भुगतान करने, बागमती तटबंध के कारण औराई व कटरा के विस्थापित विद्यालय की स्थापना व कॉलेज की स्थापना करने समेत सात सूत्री मांगें शामिल हैं। इस मौके पर बबलू राय, मंगल मुखिया, रूपचंद मुखिया, छेदी सहनी, नगीना देवी, मनीषा देवी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...