भागलपुर, मई 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। घंटा घर पानी टंकी के समीप जलकल शाखा के कर्मचारियों ने गुरुवार को बैठक की। इसमें 10 साल से अधिक समय से सेवा दे रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थायी करने, जल कल शाखा में कार्यरत कर्मियों को कुशल वेतन देने समेत सात सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भागलपुर वाटर वर्क्स यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री सह उपाध्यक्ष राज मणि रंजन उर्फ पूरण यादव ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तो जोरदार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 29 मई को सभी जल कल शाखा कर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। वहीं पांच जून नगर निगम कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। जबकि 10 जून को नगर निगम परिसर में मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी मांगें नहीं माने जाने की सूरत...