हरदोई, जुलाई 10 -- हरदोई। चेहरा प्रमाणीकरण और ई-केवाईसी के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण किए जाने के शासन के आदेश के अनुपालन में लापरवाही बरतने वाली सात परियोजनाओं के जिम्मेदारों सहित अधिकारियों -कर्मचारियों का वेतन बाधित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया चेहरा प्रमाणीकरण में 60 प्रतिशत से कम प्रगति पर कार्रवाई की गई है। प्रगति न होने तक वेतन बाधित रहेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया अहिरोरी, हरियावां, पिहानी, बिलग्राम, शाहाबाद, कोथावां एवं भरखनी विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारियों का वेतन बाधित किया गया है। इन सीडीपीओ के साथ ही इनकी परियोजना में कार्यरत सभी मुख्य सेविकाओं, लिपिकों एवं ब्लॉक कोआर्डिनेटर का वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया मुख्य सेवि...