भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान संवाददाता 2025 में जिले के सात सीटों पर रिकार्ड मतदान हुआ। वहीं दोनों प्रमुख गठबंधनों के बीच भी वोट के अंतर का नया रिकार्ड बना है। इस चुनाव में एनडीए को महागठबंधन से दो लाख 48 हजार 577 मत अधिक मिले हैं। वोट के अंतर में कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिले मत भी महागठबंधन में शामिल है। पहली बार हुआ है कि दोनों गठबंधनों के बीच बड़े वोट के अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ है। गोपालपुर विधानसभा सीट पर सबसे बड़ी जीत 2015 में जदयू, राजद और कांग्रेस का गठबंधन था। 2020 में एनडीए में जदयू भाजपा आदि पार्टियों का गठबंधन था। लोजपा अलग से चुनाव लड़ा था। 2025 में पहली बार एनडीए में जदयू के साथ लोजपा भी शामिल हुई थी। जिले की सभी सात सीटों पर एनडीए प्रत्याशी की जीत हुई। तीन विधा...