लखनऊ, जनवरी 29 -- -गर्भवती महिलाएं जांच के लिए भटक रही -कई सीएचसी में रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञों की कमी से हालात बदतर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब हो गई हैं। सात सीएचसी की मशीनें तो पूरी तरह से ठप हैं। कंपनी ने इन मशीनों की मरम्मत न होने की बात कही है। नतीजतन मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पा रही है। लखनऊ में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 सीएचसी हैं। प्रत्येक सीएचसी में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। जिन्हें मुफ्त दवा व जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। लेकिन सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड मशीनें खराब हैं। इसमें अलीगंज, एनके रोड, रेडक्रॉस, चिनहट, इंदिरा नगर, बेहटा और मलिहाबाद में अल्ट्रासाउंड मशीन खराब हो गई है। कंपनी ने मशीन...