एटा, जून 18 -- एटा, एक से 30 जून तक मनाये जा रहे मलेरिया माह में सभी बुखार रोगियों की मलेरिया जांच कराये जाने के निर्देश शासन से दिये गये है। उसके बाद भी सीएचसी, पीएचसी की ओपीडी में आने वाले बुखार रोगियों की शत-प्रतिशत मलेरिया जांच नहीं हो रही है। ओपीडी में मौजूद चिकित्सक 40 से 50 प्रतिशत बुखार रोगियों की मलेरिया, डेंगू की जांच करा रहे हैं। मंगलवार को सीएचसी निधौली कलां एमओआईसी डा. अनुज कुमार ने बताया कि ओपीडी में डा. शशांक और डा. पूजा यादव ने 32 मरीजों को उपचार देने का काम किया है। इसमें 21 मलेरिया और आठ की डेंगू जांच की गई है। मलेरिया जांच में मोहल्ला इटारी निवासी सात माह की गर्भवती प्रीती पॉजिटिव निकली है। इनको प्राथमिक उपचार देने के लिए मेडकिल कालेज के लिए रेफर किया गया है। सीएचसी अलीगंज एमओआईसी डा. शिव कुमार सिंह राजपूत ने बताया कि म...