मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- गांधी जयंती यानी दो अक्तूबर को दशमोत्तर छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसकी विभागों की ओर से तैयारी हो रही है। राज्य सरकार ने यह ऐलान किया था। यह पहली बार होगा, जब शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही यह सहूलियत मिलने जा रही है। सात सितंबर तक फॉर्म भरने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलने वाली है। कक्षा 9-10 और 11-12 के छात्र-छात्राओं को दो अक्तूबर को इस मद के पैसे उनके खाते में भेजे जाएंगे। जनपद में विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन करने वाले ऐसे छात्रों की कुल संख्या 1900 है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को 3-3 हजार रुपये मिलने हैं, जबकि इंटरमीडिएट के छात्रों को साढ़े तीन हजार से 38 सौ रुपये मिलने हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मंवार का कहना है कि सामान्य, अल्पसंख्यक, पिछड़े, अनुसूचनि...