बेगुसराय, सितम्बर 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। रविवार सात सितंबर की रात्रि में चंद्रग्रहण लगेगा। इसको देखते हुए लोगों को कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। ज्योतिषचार्य पं. सुधाकर झा ने बताया कि भाद मास के पूर्णिमा की रात्रि में चन्द्रग्रहण लगेगा। चंद्रग्रहण रविवार की रात्रि 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होगा। इसकी समाप्ति रात्रि 1 बजकर 26 मिनट में होगी। ज्योतिषाचार्य ने बताया है कि मार्कण्डेय पुराण के अनुसार ग्रहण शुरू होने पर स्न्नान करना चाहिए। ग्रहण के मध्य में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना तथा दान करना चाहिए। साथ ही, ग्रहण समाप्त होने पर पुनः स्नान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि संध्या समय ग्रहण लगने वाला हो तो उससे पूर्व मध्यान्ह के समय भोजन नहीं करना चाहिए। यदि ग्रहण संधि काल में हो तो न ही मध्याह्न के समय भोजन करना चाहिए और न तो अपराह्न ...