बांदा, जुलाई 18 -- बांदा। संवाददाता सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा पर घरवालों का दावा है कि घर के एक महिला को सात साल से हर बारिश में सांप डस रहा है। गुरुवार को महिला ने सांप ने डसा तो घरवाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बिसंडा थानाक्षेत्र में मानसचौकी के पास रहनेवाले धर्ममणि की 35 वर्षीय पत्नी रोशनी गुरुवार सुबह बारिश के पानी की निकासी को नाली साफ कर रही थी, तभी सांप ने उसके हाथ में डस लिया। रोशनी की चीखपुकार सुनकर दौड़े घरवाले नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रोशनी के पति ने बताया कि उसकी पत्नी को सात साल से बारिश के सीजन में सांप डस रहा है। बताया कि कई बार झाड़फूंक कराई। ताबीज तक बंधवाया। बावजूद, इसके पत्नी को सांप डसकर चला जाता ...