प्रयागराज, अगस्त 2 -- प्रयागराज। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शंकरगढ़ से संबद्ध वरिष्ठ सहायक धनंजय कुमार सोनी के खिलाफ रिपोर्ट नहीं मिलने से अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामताराम पाल ने नाराजगी जताई है। डीआईओएस कार्यालय में 2018 से तैनात धनंजय कुमार सोनी को सात साल से वेतन नहीं मिला है। एडी कामताराम पाल ने 16 मई को छह बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी थी। एडी ने पूछा था कि धनंजय कुमार सोनी का किन कारणों से वेतन भुगतान अवरूद्ध है, पूर्व में कब तक वेतन भुगतान हुआ था, पूर्व से अब तक कितनी अवधि का वेतन भुगतान अवरूद्ध है, क्या उसने अपने वेतन भुगतान के लिए कभी प्रार्थना पत्र दिया अथवा नहीं, यदि उसने वेतन भुगतान के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उस पर विभाग स्तर से क्या कार्यवाही हुई। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह से वरिष्ठ सहायक की सेवा पंजिका (मूल रूप ...