गिरडीह, अक्टूबर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनीकला पंचायत के अकदोनीकला गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना सात साल से बंद है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल 2 द्वारा लगभग पौने तीन करोड़ की राशि से 2014 में यह योजना की गयी थी। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जुबलीपीट चानक के पानी से अकदोनीकला ग्रामीण जलापूर्ति योजना संचालित थी। जुबलीपीट चानक के भूमिगत आग की चपेट में आने से 2018 में यह योजना बंद हो गई। इसके बाद दूसरे चानक से पानी लेकर योजना को चालू करने का प्रयास उसी समय शुरु हुआ, पर सात साल बीत जाने के बाद भी योजना बंद है। इस योजना के बंद होने से अकदोनीकला व अकदोनीखुर्द पंचायत की लगभग 10 हजार आबादी प्रभावित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीएचईडी विभाग द्वारा न्यू पुलिस लाइन के पीछे स्थित चानक को चिन्हित किया गया है। इसीसे पानी ल...