धनबाद, फरवरी 21 -- मैथन, प्रतिनिधि। एग्यारकुंड प्रखंड के कलीमाटी गांव निवासी होपनी मेझियान पिछले 7 सालों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है। उन्हें सिस्टम से शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर 2017 से 24 सितंबर 2018 तक मेरे बैंक ऑफ़ इंडिया के अकाउंट 4725 101 10013800 में 600 रुपए प्रति माह विधवा पेंशन आ रहा था। अक्टूबर 2018 में अचानक बंद कर दिया गया। उसको लेकर कई बार प्रखंड कार्यालय गई। वहां कई बहाने बनाकर वापस भेज दिया गया लेकिन मेरा पेंशन चालू नहीं हो पाया। प्रखंड के पदाधिकारी के आश्वासन एवं पेंशन नहीं आने के कारण से निराश होकर 24 फरवरी 2021 को पुनः विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया। प्रखंड कार्यालय से कहा कि आप पहले से ही पेंशनधारी हैं। इसलिए नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आश्वासन दिया कि पेंशन पुराने आवेदन पर ही खाते में चला ...