जामताड़ा, जनवरी 20 -- सात साल से पुलिस को चकमा दे रहा कुख्यात साइबर आरोपी हातिम अंसारी अपने दो शार्गिदों के साथ गिरफ्तार जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने मंगलवार को नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत काशियाटांड़ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप छापेमारी कर कुख्यात साइबर आरोपी हातिम अंसारी को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कुख्यात साइबर आरोपी हातिम अंसारी पिछले सात वर्षों से पुलिस को चकमा देकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में निवासी हातिम अंसारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरूडीह गांव का रहने वाला है। जबकि विनोद मंडल करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत नदियाचक गांव एवं नसरुद्दीन अंसारी पिंडारी गांव का रहने वाला है। इन सभी आरोपियों के पास से 07 मोबाइल फोन और 07 सिम कार्ड बरामद किए गए ह...