मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में सात वर्षों से लैबोरेट्री के लिए सामान नहीं खरीदे गये हैं। वर्ष 2017 में विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) से कॉलेज और विवि के विकास के लिए एक करोड़ से अधिक राशि दी गई थी। उसके बाद बिहार के किसी कॉलेज में उपकरण की खरीद नहीं हुई है। बीआरएबीयू में छात्रों से प्रैक्टिकल के लिए दाखिले के समय एक हजार रुपये लिये जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके यहां उपकरण नहीं होने से प्रैक्टिकल की कक्षाएं कागजी ही होती हैं। सिर्फ बीआरएबीयू में हर साल विज्ञान विषयों में 30 हजार से अधिक छात्र दाखिला लेते हैं। विज्ञान के अलावा साइकोलॉजी, भूगोल, होम साइंस जैसे विषयों में भी प्रैक्टिकल लिये जाते हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय करने जा रहा ...