हापुड़, जुलाई 19 -- हापुड़, नगर पालिका परिषद हापुड़ से रोजाना सौ टन से ज्यादा कूड़ा निकलता है। लेकिन इस कूड़े का निस्तारित करने के लिए पालिका के पास पर्याप्त व्यवस्था और संसाधन नहीं है। जबकि शासन कई साल पहले पालिका को छह करोड़ का बजट जारी कर चुका है। इस बजट से पालिका को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाना था। इसके लिए 2.5 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। लेकिन पालिका सीमा के दस किलोमीटर के अंदर तहसील प्रशासन भूमि उपलब्ध नहीं करा सका है, जिस कारण शहर से निकलने वाला कूड़ा सड़क किनारे इधर-उधर डाला जा रहा है। नगर पालिका परिषद हापुड़ क्षेत्र से रोजाना सौ टन कूड़ा निकलता है। इस कूड़े को रामपुर रोड स्थित चार डंपिग ग्राउंड में डाला जाता था। लेकिन कुछ समय से तीनों डंपिग ग्राउंड कूड़े से फुल हो चुके है, ऐसे में पालिका अब कूड़े को सड़कों पर बने अस्थाई डंपिग ग्राउंड ...