श्रावस्ती, जून 30 -- श्रावस्ती, संवाददाता। गैरइरादतन हत्या के वांछित आरोपी को पुलिस ने सात साल बाद गिरफ्तार किया। 2018 में आरोपी ने अपनी सरहज को पीटा था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उमर मोहम्मद साई उर्फ शेखावत पुत्र छोटे निवासी बालापुर रतैहिया थाना नरैनापुर बांके राष्ट्र नेपाल की ससुराल श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गद्दीपुरवा में है। वर्ष 2018 में उमर मोहम्मद साई उर्फ शेखावत अपने भाइयों के साथ अपनी ससुराल आया था और मारपीट की थी। इस दौरान आरोपी ने अपने साले की पत्नी फूलजहां को लाठी डंडों से पीट दिया था। जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गई थी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के साथ उसकी मौत हो गई। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी उमर मोहम्मद साई उर्फ शेखावत के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।...