संभल, जनवरी 1 -- महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ब्लाक बनियाखेड़ा परिसर में स्थापित की गई सैनेटरी पैड (नैपकिन) उत्पादन इकाई सात वर्ष बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो सकी है। वर्ष 2018 में बंद हुई यह इकाई आज तक पुनः चालू नहीं हो पाई, जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजना फाइलों में ही सिमट कर रह गई है। बताया जाता है कि इस इकाई की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सस्ती दरों पर सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराना और स्वयं सहायता समूहों को रोजगार से जोड़ना था। शुरुआती दौर में इकाई ने कुछ समय तक कार्य भी किया, लेकिन तकनीकी खामियों, संचालन के अभाव और अधिकारियों की उदासीनता के चलते वर्ष 2018 में इसका संचालन पूरी तरह बंद हो गया। स्थानीय लोगों और महिला समूहों का आरोप है कि इकाई को दोबारा चालू कराने के लिए स...