सहरसा, फरवरी 2 -- सहरसा। करीब सात साल बाद भेड़धरी निवासी भाजपा नेत्री संजना तांती गुमशुदगी मामले की फाइल दुबारा खोली गई है। एसपी हिमांशु के निर्देश पर पुलिस द्वारा मामले में अनुसंधान शुरू किया गया है। पुलिस टीम द्वारा गायब महिला के पति से शनिवार को उसके घर पंहुच कर जांच-पड़ताल किया। एसपी हिमांशु ने बताया कि कांडों की समीक्षा के बाद पुलिस को मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया गया है। घटना की सच्चाई सामने लायी जाएगी।भाजपा नेत्री संजना तांती 2018 के 12 जनवरी को यह कहकर घर से निकली थी कि वह अपने नानी घर जा रही है।लेकिन न तो वह नानी घर पहुंची ना ही अपने घर वापस आई।जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई।खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो पति गौरीशंकर ने अपनी पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।इस मामले में पहले अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्...