संभल, मई 16 -- गुन्नौर तहसील के सुखैला गांव में 326 बीघा सरकारी भूमि पर सात साल पहले हुए एक बड़े ज़मीन घोटाले का खुलासा हुआ है। चकबंदी विभाग के तत्कालीन कर्मचारियों ने सांठगांठ कर 55 बाहरी लोगों के नाम पर अवैध प्रविष्टियां कर दी थीं। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गंगा किनारे की इस बेशकीमती जमीन पर कब्जे की योजना बनाई गई थी। यह मामला वर्ष 2018 में दर्ज हुआ था, लेकिन विवेचना अधूरी रहने और फाइल गायब हो जाने के कारण दबा रह गया। हाल ही में प्रयागराज हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की और चकबंदी विभाग के चार कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जबकि इस घोटाले में शामिल विभाग के चार कर्मियों की मौत हो चुकी है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बहजोई स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर बताया कि यह घोटाला चकबंदी कर्मियों ...