रामगढ़, जुलाई 30 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की केदला उत्खनन परियोजना का रोड सेल सात साल बाद बुधवार से पुन: एक बार चालू हो गया है। रोड सेल चालू होने से क्षेत्र में लोगों के बीच हर्ष का माहौल व्याप्त है। रोड सेल का शुभारंभ पीओ आरके सिंह, मैनेजर मनीष कुमार, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह, जेएलकेएम मांडू विधानसभा पूर्व प्रत्याशी बिहारी महतो, जदयू प्रदेश महासिचव राजू महतो, आजसू के केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो आदि लोगों ने नारियल फोड़ कर किया। बतातें चले की 2018 में सेक्शन 22 लगने और बाद में कई अन्य कारणों से 28 मई 2019 को परियोजना बंद हो गया था। जिसके बाद से यह परियोजना लगातार बंद रहा। पांच साल बाद जून 2024 से केदला उत्खनन परियोजना में मशिनों के गड़गड़ाहट शुरु हो गई थी। अंतोगतवा परियोजना ने 2025 में कोयला उत्...