मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मध्य प्रदेश के मंडला जिले कोतवाली थाना क्षेत्र के आयुषी ज्वेलर्स के मालिक आयुष सोनी को गोली मारकर लगभग दो करोड़ के आभूषण लूटकांड में गिरफ्तार बरुराज थाना के रामपूर्वा मनोहर छपरा निवासी मो. खालिद अंसारी एक बार फिर चर्चा में है। उसने मध्य प्रदेश के इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में अपना गिरोह बना रखा था। उसके गिरोह में मध्य प्रदेश के इंदौर, बिहार के औरंगाबाद व नवादा के शातिर शामिल है। सात वर्ष पहले जेल में रहते हुए मध्य प्रदेश के सिंधी जिला के कोतवाली सिंधी थाने के तेंदुआ निवासी व्यवसायी संतबहादुर उर्फ लाला को फिरौती के लिए 23 जुलाई 2018 को अपहरण कराया था। बरुराज पुलिस ने मध्य प्रदेश के उक्त अपहृत व्यवसायी को उसके कोठीनुमा मकान के एक कमरे से आठ सितंबर 2018 को लगभग 46-47 दिनों बाद मुक्त कराया था। पुलि...