अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के एसएसपी संजीव सुमन का गुरुवार को देवरिया तबादला हो गया। वह करीब पौने दो साल से यहां तैनात थे। उनके स्थान पर हरदोई में तैनात नीरज कुमार जादौन को जिले का नया एसएसपी बनाया गया है। नीरज साल 2015 के आईपीएस हैं और करीब सात साल पहले अलीगढ़ में बतौर एएसपी सेवाएं दे चुके हैं। शासन की ओर से गुरुवार को कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें 2014 के बैच के आईपीएस व अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन को देवरिया में एसपी बनाकर भेजा गया है। संजीव सुमन ने सात जनवरी 2024 को अलीगढ़ का कार्यभार संभाला था। उनके कार्यकाल में कई संवेदनशील प्रकरण हुए, जिनमें उन्होंने सूझबूझ से हालातों को संभाला। अब उनके स्थान पर आईपीएस नीरज कुमार जौदान को यहां भेजा गया है। जालौन के रहने वाले नीरज कुमार 2015 बैच के आईपीएस हैं। न...