मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ, संवाददाता। लिसाड़ीगेट के रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर 7 साल तक धोखे से धोखे से शीरीरिक संबंध बनाएगा। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक लिसाड़ीगेट के लिसाड़ी रोड रशीद नगर निवासी युवती ने पास मे ही रहने वाले आसिफ ने उसे सात वर्ष पहले प्रेमजाल में फंसा लिया था। आरोपी से शादी का झांसा देकर धोखे से शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बना ली। जब शादी के लिए कहा तो इन्कार कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। शनिवार को पीड़िता युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी आसिफ के खिलाफ तहरीर दी। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार...