बिजनौर, नवम्बर 10 -- थाना मंडावर क्षेत्र के मोंहडिया गांव में रविवार को एक महिला ने गृहकलह के चलते अपने सात वर्षीय बेटे वासु को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव मोंहडिया गांव निवासी लक्ष्मी (25 वर्ष) पत्नी मोनू ने रविवार सुबह किसी बात को लेकर अपने सात वर्षीय बेटे वासु को जहरीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद खुद भी जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मंडावर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान लक्ष्मी की मौत हो गई है, जबकि व...