मुरादाबाद, मई 12 -- मझोला थाना क्षेत्र में अधेड़ उम्र व्यक्ति ने सात साल के मासूम बच्ची से छेड़छाड़ और अश्लीलता की। पता चलने पर मामा-मामी ने विरोध किया तो आरोपी मारपीट कर धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता की मामी की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। थाना मझोला के लाइनपार क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसकी सात वर्षीय भांजी उसके पास ही रहती है। महिला के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे भांजी घर के पास खेल रही थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान मोहल्ले में ही रहने वाला 44 वर्षीय जयपाल बच्ची को पकड़ लिया। आरोपी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता करनी शुरू कर दी। महिला के अनुसार भांजी ने शोर मचाया तो वह अपने पति के साथ भाग कर वहां पहुंची। उन दोनों ने आरोपी का विरोध किया। इस पर आरोपी जसपा...