झांसी, मार्च 8 -- झांसी,संवाददाता नवाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली सात वर्षीय मासूम के साथ वृद्ध ने छेड़छाड़ कर दी। मासूम के परिजनों ने इसकी शिकायत नवाबाद थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित वृद्ध को हिरासत में ले लिया है। आशाराम राय 76वर्षीय नवाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि वह करीब 76वर्षीय वृद्ध के घर पर सुबह-शाम खाना बनाने का काम करती है। सात साल की बेटी होने के कारण वह जब खाना बनाने वृद्ध के यहां जाती थी तो उसे भी साथ ले जाती थी। महिला का आरोप है कि वृद्ध उसे किसी न किसी बहाने सामान लेने के लिए भेज देता था। इसके बाद बेटी के साथ छेड़खानी करता था। संदेह होने पर उसने बेटी से पूछा तो बेटी ने बताया कि अंकल उसके साथ बंद कमरे में गलत काम करते है। इसको लेकर वह जब बेटी संग वृद्ध के घर पहुंची तो उ...