घाटशिला, दिसम्बर 10 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ पुलिस ने एक बच्ची (07) के साथ दुष्कर्म के आरोप में रघुनाथडीह निवासी शोभन मुंडा(50) को गिरफ्तार किया। न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम में बच्ची के साथ मुंह बोले चाचा ने बहला-फुसलाकर पास की झाड़ियां में ले जाकर दुराचार किया। माता और चाची की खोजबीन में बच्ची झाड़ियां के पास आरोपी के साथ आग ताप रही थी। मां को देखकर दौड़कर आई और घटना की जानकारी मां को दी। रात हो जाने से परिवार ने मंगलवार की सुबह बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ लाया। डॉक्टर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पिता के आवेदन पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की इलाज के लिए पहले अनुमंडल अस्पताल, फिर वहां से सदर अस्पताल ले जाकर चिकित्सीय जांच करव...