मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में पुलिस मुख्य आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है। मामले में भीखनपुर से चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है। विवाह समारोह में टेंट में कार्यरत कर्मियों से भी पूछताछ की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...