अररिया, जनवरी 28 -- घटना छह अक्टूबर 2022 की अहले सुबह की, मेला देखकर लौट रही थी बच्ची आरोपी युवक अररिया आरएस थाना क्षेत्र के मोमिन टोला, वार्ड तीन का रहने वाला अररिया, विधि संवाददाता। सात वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रमाणित होने पर जिला एवं षष्ठम अपर सत्र न्यायाधीश सह पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार ने आरोपी युवक को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है। आरोपी को कारावास की सज़ा के अलावा आरोपी को विभिन्न धाराओं में 40 हज़ार 600 रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं जुर्माना की राशि जमा नही होने पर युवक को विभिन्न धाराओं में अलग-अलग अतिरिक्त साधारण कारावास की सज़ा भुगतनी होगी। इसके अलावा विक्टिम कंपनसेशन फण्ड के रूप में पांच लाख रुपए देने का आदेश जारी किया गया है। पांच लाख में से दो लाख रुपए पूर्व में पीड़िता को ...