रांची, नवम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने सात साल की बच्ची से छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम राजेश कुमार है और वह अपर हटिया का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को बच्ची सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे चॉकलेट देने के बहाने बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। इस दौरान बच्ची रोने लगी और आरोपी से हाथ छुड़ाकर अपने घर गयी। घर में परिजनों को सारी बात बतायी। इसके बाद परिजन सीधे थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हटिया से पकड़कर थाना लाया और उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...