संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक व एसीजेएम सुनील कुमार सिंह पंचम की कोर्ट ने पत्नी, सास ससुर समेत सात आरोपियों के विरुद्ध आत्म हत्या करने के लिए विवश करने का अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया। कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद को प्रार्थना पत्र व सुसाइड नोट में वर्णित तथ्यों के आलोक में अभियोग पंजीकृत करके विवेचना करने का आदेश दिया । इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश की प्रति प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर अभियोग पंजीकृत होने की सूचना न्यायालय को प्रेषित करने का भी आदेश दिया है । वादिनी के अधिवक्ता रणजीत कुमार चौधरी ने बताया कि मामला कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के गोला बाजार मोहल्ले का है। वादिनी आशा देवी पत्नी राम अधारे का आरोप है कि उसके पुत्र मुकेश की शादी सुष्मिता गुप्ता पुत्र...