प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में डीएम शिव सहाय अवस्थी व एसपी डॉ. अनिल कुमार ने फरियादियों की आने वाली शिकायत सुनीं। राजस्व और पुलिस से जुड़ी कुल सात शिकायतें प्रस्तुत हुई, लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। शिकायत लेकर आये फरियादियों को अफसरों की मौजूदगी में भी निराश लौटना पड़ा। डीएम ने राजस्व से जुड़ी शिकायतों को समय से निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार चंदन लाल राणा को निर्देशित किया। इसके साथ ही एसपी ने पुलिस से जुड़ी शिकायत के निस्तारण के लिए एसओ अरुण कुमार को निर्देश दिया। शिकायतों की सुनवाई के दौरान नायब तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...