सीतापुर, जनवरी 25 -- सीतापुर, संवाददाता। दो दिन रेकी कर तीसरे दिन दिन में धावा बोलने वाले गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हाल में हुई नौ चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। यह कार्रवाई सिधौली, अटरिया व कमलापुर पुलिस ने संयुक्त रूप से ही है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 34 हजार रुपये, सोने चांदी के जेवर व तीन अवैध तमंचा बरामद हुआ है। गिरोह के सरगना के खिलाफ प्रतापगढ़, सीतापुर, संत कबीरनगर व अमेठी जिले में चोरी, लूट समेत अन्य धाराओं में 30 मुकदमें दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सिधौली अकरोहा के फहीम, रेऊसा के जलील उर्फ जल्ला, बिसवां कुम्हारनपुरवा के ओंमकार निषाद, तंबौर कासनटोला के तोताराम, तंबौर चंदीभानपुर के अफाक, रेउसा कुडरी के उसमान व तंबौर नबीनगर के छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोप...