मऊ, दिसम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र के सात आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है। इस क्रम में राजकुमार निवासी महुआ थाना महुआ जिला वैशाली बिहार के ऊपर 25 हजार, आदित्य यादव उर्फ गोलू निवासी पहसा थाना हलधरपुर के खिलाफ 15 हजार रुपये, शिवा उर्फ शिवानन्द यादव निवासी अलीनगर थाना सरायलखन्सी के ऊपर 15 हजार रुपये, धर्मराज उर्फ गोपी निवासी बुढ़ावे थाना सरायलखन्सी के ऊपर 15 हजार रुपये, अंकित यादव निवासी जमालपुर बुलन्द थाना हलधरपुर के ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इसी प्रकार अरुण राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर के ऊपर 25 हजार रुपये, प्रदीप यादव निवासी ग्राम नखतपुर थाना मरदह जिला गाजीपुर के ऊपर 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है।...