गोपालगंज, अक्टूबर 12 -- थावे। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए सात शराब तस्करों को उनके घरों और कबिलासपुर बाजार से हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव के पीयूष साह, सूरज साह और भोला कुमार साह, गजाधर टोला गांव के अनिल साह, बेदुई टोला गांव के फिरोज आलम व मरगुब आलम और उदंत राय के बंगरा गांव के उपेंद्र ठाकुर के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सातों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पूछताछ के बाद सभी को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...