बरेली, जनवरी 21 -- बरेली। विद्या भारती द्वारा आयोजित सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग में तृतीय सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा कर मुख्य अतिथि साधना सिंह ने किया। शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम की प्रस्तावना अल्का नवीन ने रखी। मुख्य वक्ता अर्चना ने कहा कि परिवार वह नींव है जो हमें कुटुंब जोड़ने के लिए बहुत आवश्यक है, एक सशक्त परिवार संस्कृति का बोध करके ही संपूर्ण समाज की दिशा परिवर्तित कर सकता है। तरुण कपूर, प्रियंका, नीलम मिश्रा, कीर्ति, लक्ष्मी, वाणी, स्मृति, मेधा, धृति, क्षमा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...