रामनगर, अगस्त 6 -- रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में जिन विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया है, उन्हें प्रवेश के लिए सात व आठ अगस्त को प्रवेश का मौका दिया जाएगा। बुधवार को प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएस मौर्या ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में बीए, बीएससी व बीकॉम के लिए जारी की गई मेरिट लिस्ट में से जो विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए थे, उनके लिए दो दिन प्रवेश प्रक्रिया सम्पादित होगी। ऐसे विद्यार्थी सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े तीन बजे तक मूल प्रमाण पत्रों सहित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश आवश्य करा लें। प्रवेश प्रभारी प्रो. अनीता जोशी ने बताया कि सभी प्रवेशार्थी अपनी एडमिशन फीस आठ अगस्त तक अवश्य जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...