नई दिल्ली, जून 23 -- यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रास वोटिंग करने वाले सात विधायकों में से तीन को समाजवादी पार्टी ने सोमवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया। सपा ने विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से निकालने का ऐलान किया। अन्य चार विधायकों को रियायत देने के पीछे सपा ने उनका अच्छा व्यवहार बताया। सपा के इस कदम को निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने विधायकों को बांटने का षड्यंत्र बताया। कहा कि आठ में से सात विधायक एक साथ हैं। राकेश का इशारा आठवें विधायक पल्लवी पटेल की तरफ था। बिना नाम लिए कहा कि पल्लवी ने भी वोट नहीं दिया था। उन्होंने केवल वोट का बहिष्कार किया था। राकेश प्रताप ने कहा कि जिस दिन हमने फैसला लिया था, उसी दिन इन्हें भी फैसला ले लेना चाहिए। सपा ने दावा किया कि चार विधायकों को उनके व्यवहार क...