आजमगढ़, दिसम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में करीब एक माह से चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य शुक्रवार की दोपहर पूर्ण हो गया। शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों की डाटा फीडिंग का कार्य अंतिम चरण में है। जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चार नवंबर से घर-घर गणना प्रपत्रों को वितरित करने का अभियान शुरू हुआ था। इसे चार दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्वाचन आयोग द्वारा पहले लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बाद में आयोग ने एक सप्ताह का समय बढ़ाकर अंतिम तिथि 11 दिसंबर कर दी। इस अभियान में 3869 बीएलओ के अलावा 392 सुपरवाइजर लगाए गए थे। गणना कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं के लि...