देवघर, फरवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना में बुधवार को कास्टर टाउन विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता ने सात विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है। जिसमें जागृति नगर निवासी लक्ष्मी देवी, बजरंगी कॉलोनी निवासी कंचन कुमारी राय, सिंह अपार्टमेंट के पीछे जागृति नगर निवासी दिलीप कुमार राय, सखुवा जंगल के पास ज्योति नगर निवासी रेखा मिश्रा, मंजू देवी,अमित कुमार सिंह एवं जनार्धन पोद्दार को आरोपी बनाया है। बताया कि विभागीय आदेश पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिस दौरान सभी उपभोक्ता के द्वारा घर में मीटर होने के बाद भी बिजली का उपयोग आवे तरीके से कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...