औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- कुटुंबा प्रखंड के सात विद्यालयों को बीआरबीसीएल की ओर से कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बेंच-डेस्क उपलब्ध कराए गए हैं। बेंच-डेस्क के मिलने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस पहल से विद्यालयों का शैक्षिक वातावरण सुदृढ़ होगा और विद्यार्थियों को अब फर्श पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार गोदरेज कंपनी निर्मित बेंच-डेस्क की गुणवत्ता बेहतर है और इनकी कीमत लगभग 13500 रुपये प्रति सेट है। वितरण के तहत मध्य विद्यालय रसलपुर को 30, प्राथमिक विद्यालय गंगतुआ को 30, प्राथमिक विद्यालय कनौद को 20, प्राथमिक विद्यालय लोहा बिगहा को 30, मध्य विद्यालय मुडिला को 30, प्राथमिक विद्यालय लेदी दोहर को 30 तथा प्राथमिक विद्यालय सिमरा को 30 बेंच-डेस्क दिए गए। विद्यालयों के बच्चों ने इसे पढ़ाई के लिए उपयोगी और सुविधाजनक ब...