गोरखपुर, मार्च 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरदार पटेल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एल्टास फार्मा द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें सात छात्रों का चयन किया गया। कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर सुरेन्द्र कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर नवनीत जासयवाल व हर्ष नारायन ने प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया। संस्थान के संरक्षक सीताराम प्रसाद ने भविष्य की तैयारी के लिए और प्रयास करने का सुझाव देते हुए कहा कि कॉलेज स्तर पर आपकी पढ़ाई पूर्ण हो और आपको रोजगार मिल सके, इसके लिए आगे भी अन्य कम्पनियों के साथ कैम्पस सेलेक्शन प्रस्तावित है। सह प्राचार्य डॉ अनुज श्रीवास्तव ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. अजय कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, प्रियंका पाण्डेय, सुजीता मिश्रा, संजना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...