प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) समेत देश के सभी विश्वविद्यालयों में भारत सरकार के स्टडी इंडियन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लिए जाते हैं। पिछले साल केवल सात विदेशी छात्रों ने इविवि में प्रवेश के लिए रुचि दिखाई थी और बाद में इनमें से केवल तीन छात्रों ने ही विश्वविद्यालय में प्रवेश लिए था। विदेशी छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पाठ्यक्रमों में विदेशी छात्रों के लिए सुपर न्यूमरेरी कोटे के तहत 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित की है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। आवेदन ईमेल के माध्यम से मांगे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...