गोरखपुर, जून 7 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम के जलकल विभाग महानगर का सात वार्डो में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सात वार्डो में 2265 मीटर लम्बाई में पाइप लाइन विस्तार और मरम्मत कार्य कराएगा। इसके लिए विभाग ने ठेकेदारों से ऑफलाइन निविदाएं आमंत्रित की हैं। इच्छुक ठेकेदार 11 जून अपरान्ह 12 बजे तक निविदा जमा कर सकते हैं। कार्यों की अनुमानित लागत 1.85 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक है। निविदा दस्तावेजों की बिक्री 10 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जाएगी। चन्द्रशेखर आज़ाद चौक वार्ड संख्या 70 के प्रताप नगर में अरुण शर्मा के मकान से जिलेदार सिंह के मकान तक 140 मीटर पीवीसी पाइप लाइन 1,85,086 रुपये खर्च कर बदली जाएगी। वार्ड संख्या 20 लच्छीपुर में 2,05,076 रुपये में बृजमोहन पाण्डेय के मकान से शंकर राय तक 140 मी...