कुशीनगर, दिसम्बर 2 -- कुशीनगर। सात वर्ष पूर्व हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर छह शास्त्री नगर में बना सामुदायिक शौचालय अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यही नहीं यह शौचालय लोकार्पण का राह देखते- देखते जीर्ण शिर्ण की अवस्था में आ गया है। लाखों खर्च के बावजूद भी लोगों को सुविधा नहीं मिल रहा है। हाटा नगरपालिका गठन होने के बाद नपा हाटा के वार्ड नंबर छह में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण सात साल पूर्व लाखों की लागत से कराया गया, जो आज बदहाल स्थिति में है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा उसकी कोई सुधी नहीं ली गयी। इस सामुदायिक शौचालय का अब तक लोकार्पण भी नहीं हुआ। इस वार्ड की स्थिति यह है कि सामुदायिक शौचालय का सारा जंगला व फाटक टूटा हुआ है। पानी की टोटी भी नहीं लगी है। वार्ड निवासी रामलाल, विनीत कुमार पांडेय, दशरथ सिंह...