उरई, मई 18 -- उरई, संवाददाता। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अपर जिला जज पारुल पवार ने जिला कारागार उरई में विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन के साथ ही साप्ताहिक भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूछतांछ करते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में अपर जिला जज पारुल पंवार ने बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विधिक सहायता एवं सलाह और महिला बन्दी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खानपान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कई बन्दियों से अलग-अलग जानकारी ली एवं जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी ऐसा बन्दी जिसका निजी अधिवक्ता न हो अथवा विधिवत् ढंग से न्यायालयों में पैरवी न हो पा रही हो, को विधिक सहायता दिलाये जाने हेतु आवश्यक का...