मुरादाबाद, मई 18 -- मुरादाबाद। अध्यात्म ज्ञान एवं चिंतन संस्था की 181वीं मासिक ब्रह्मज्ञान विचार गोष्ठी का आयोजन एमआईटी सभागार में किया गया। 'राष्ट्र निर्माता आदि शंकराचार्य विषयक पर मुख्य वक्ता डॉ. रमेश चंद्र यादव 'कृष्ण ने बताया कि आदि शंकराचार्य महापुरुष थे। उनके पिता शिवगुरु व माता विशिष्टा थी। उनके पिता का निधन असमय ही हो गया था। पांचवें वर्ष में उनका यज्ञोपवीत संस्कार हुआ और वे गुरु-गृह भेज दिए गए। सात वर्ष की अवस्था में ही वे वेद और वेदांग का पूर्ण अध्ययन करके घर आ गए। इस विचार गोष्ठी में एडवोकेट सुधीर गुप्ता, रविंद्र नाथ कात्याल, आचार्य धीरशांत दास, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मलखान सिंह, रामगोपाल त्रिपाठी, रमेश कुमार, कविता सचदेवा, अनिल सिंह, नीरज कुमार, अनिल सिक्का, डॉ. एके अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, डीके मेहरोत्रा आ...