जामताड़ा, जुलाई 13 -- सात वर्षो से 96 लाभुक कर रहे आवास का इंतजार, विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ा पीएम शहरी घटक तीन योजन मिहिजाम,प्रतिनिधि। नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र के हांसीपहाड़ी स्थित बूटबेरिया मौजा में विगत सात वर्षो से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक-तीन योजनान्तर्गत बहुमंजिला आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य का काम 2018 में पूरे ताम झाम के साथ शुरू हुआ था। यह आवास आजादी के 75 साल पूरा होने पर साल 2022 में लाभुकों के बीच आवंटित कर देना था। लेकिन कोरोना काल और विभागीय उदासीनता के कारण आवास निर्माण पर ग्रहण लगता रहा। नतीजतन साल 2025 में भी आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका। हालांकि नगर परिषद का दावा है कि अगले माह 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सरकार की महत्वकांक्षी, प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार के ...