कटिहार, दिसम्बर 3 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के पीडब्लूडी मैदान स्थित डाक बंगला परिसर में मंगलवार को सात वर्षों से बंद पड़े कॉलेज को पुनः प्रारम्भ कराने को लेकर मुक्ति आन्दोलन समिति की ओर से व्यापक विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में स्थानीय बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि कॉलेज बंद रहने से क्षेत्र के हजारों छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर-दराज के शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिससे आर्थिक बोझ और समय दोनों की बर्बादी होती है। कहा कि सर्वोदय डिग्री कॉलेज कभी क्षेत्र की पहचान थी, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता और संसाधनों की कमी के कारण यह सात वर्षों से निष्क्रिय है। छात्रों की पढ़ाई बीच में छूट रही है और शिक्षा स्तर लगातार गिर रहा है। समिति ने सरकार और ...