पलामू, फरवरी 22 -- पलामू/विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर थाना की पुलिस ने सात वर्षों से फरार चल रहे टीपीसी नक्सली अनिल भुइयां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अनिल भुइयां के विरुद्ध जिले के मोहम्मदगंज थाने में वर्ष 2018 में सीएलए और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उस वक्त से वह संबंधित कांड संख्या 44/2018 में फरार चल रहा था। विश्रामपुर थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने शनिवार को बताया को गिरफ्तार नक्सली अनिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके विरुद्ध मोहम्मदगंज थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला लंबित था। विश्रामपुर थाने के घासीदाग का रहने वाला अनिल भुइयां काफी दिनों से हैदराबाद में रहकर काम कर रहा था। पिछले दिनों पुलिस ने उसके घर पर अदालत का इश्तेहार भी चिपकाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...